बक्सर:- घनसोई थाना क्षेत्र निवासी अनवर खान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी अफसाना खातून और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनवर का कहना है कि 2014 में उसकी शादी अफसाना से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही वह मायके नवामोजपुर चली गई और तब से वापस नहीं आई।
जब भी अनवर अपनी पत्नी की विदाई कराने जाता, ससुराल वाले उसे मारपीट कर भगा देते। अनवर ने बताया कि उसने पत्नी के नाम पर 1,50,000 का लोन लिया था, लेकिन अब न तो पत्नी उसके साथ रह रही है और न ही लोन चुकाने में मदद कर रही है। इसके अलावा, अफसाना ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया है।
पत्नी के मायके में रहने और मारपीट की धमकी से परेशान युवक ने मीडिया के जरिए लगाई इंसाफ की गुहार
बक्सर: घनसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले अनवर खान ने अपनी पत्नी अफसाना खातून और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
अनवर खान की शादी 2014 में अफसाना खातून से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही अफसाना उसे छोड़कर अपने मायके नवामोजपुर चली गई और तब से वापस नहीं आई। अनवर का कहना है कि जब भी वह अपनी पत्नी को लेने जाता, तो ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर उसे भगा देते।
इसके अलावा, अनवर ने बताया कि उसने पत्नी के नाम पर ₹1,50,000 का लोन लिया था, लेकिन अब अफसाना न तो उसके साथ रह रही है और न ही लोन चुकाने में कोई सहयोग कर रही है। उल्टा उसने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया है।
ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
अनवर का आरोप है कि अफसाना, उसके पिता जमिल खान, भाइयों मिंटू खान, लाल बाबू, साहिल खान, छोटे खान, रिंकू भर और अन्य परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी जा रही है।
झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मीडिया के माध्यम से इंसाफ की गुहार
अनवर का कहना है कि उसकी बुजुर्ग मां भी इस मानसिक तनाव से बेहद परेशान हैं और उसे ससुराल पक्ष से जान का खतरा है। पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर अब उसने मीडिया के माध्यम से न्याय की अपील की है।
अनवर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।
अनवर ने आरोप लगाया कि अफसाना के पिता जमिल खान, भाइयों मिंटू खान, लाल बाबू, साहिल खान, छोटे खान, रिंकू भर और अन्य परिजन मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कर रहे हैं। वे उसे धमकी देते हैं कि यदि उसने ज्यादा दबाव बनाया तो झूठे मामलों में फंसा देंगे।
युवक ने पुलिस से शिकायत में कहा कि उसकी बुजुर्ग मां भी इस तनाव से परेशान हैं और उसे अपनी जान का खतरा है। उसने थाना प्रभारी से न्याय और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।