Saturday, August 2, 2025
14.2 C
London

साल 2024 में इन खेलों में भारत को होगी दमदार खेल की आस

रेसलर्स के बेहतर भविष्य की होगी आस, इन खेलों में विश्व स्तर पर छा जाना चाहेगा भारत

साल 2023 बस खत्म होने को है। खेल की दुनिया में इस साल भारत ने कई यादगार, तो कई दिल दुखाने वाले पल देखे। एशियन गेम्स में इंडियन एथलीट्स का जलवा रहा, पर भारतीय कुश्ती महासंघ में मची उठा-पटक ने पहलवानों के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। अगले साल पेरिस ओलंपिक का आयोजन होना है, जहां भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। आइए आपको बताते हैं साल 2024 में किन खेलों में भारत विश्व स्तर पर अपना परचम लहराना चाहेगी।

बेहतर हो रेसलर्स का भविष्य

साल 2023 में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर देश की महिला पहलवानों ने यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए। बृजभूषण को उनके पद से तो हटा दिया गया, पर रेसलर्स और सरकार के बीच जंग साल खत्म होते-होते भी जारी है।

साल 2024 में फैन्स और पहलवान यह उम्मीद करेंगे कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो। इस विवाद ने भारतीय रेसलर्स को मानसिक तौर पर पूरी तरह से तोड़ा और हम यही उम्मीद करेंगे कि अगले साल हमारे पहलवान मैट पर उसी तरह से विपक्षी रेसलर्स को पटखनी दें।

भाला फेंक में नीरज जैसे और स्टार खिलाड़ी चाहेंगे भारत

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के खेल में विश्व स्तर पर देश का खूब नाम रोशन किया है। हालांकि, साल 2024 में भारत इस खेल में नीरज जैसे और दमदार खिलाड़ियों को देखना चाहेंगे। जेना किशोर के रूप में एक ऐसा ही स्टार प्लेयर निकलकर सामने भी आया है, जिसने एशियन गेम्स में अपने प्रदर्शन से जमकर छाप छोड़ी थी।

बॉक्सिंग में और बेहतर की होगी आस

भारत को साल 2024 में बॉक्सिंग के खेल से खासी उम्मीद होगी। पिछले कुछ सालों में कई युवा बॉक्सर ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि देश इस खेल में विश्व स्तर पर अपना दमखम दिखाना चाहेगा। निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन से आने वाले साल में खासी उम्मीद होगी। वहीं, मेंस में अमित पंघाल, शिवा थापा, परवीन जैसे बॉक्सर से देश को शानदार प्रदर्शन की आस होगी।

शूटिंग में जगी है बड़ी उम्मीद

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था। शूटर्स ने टूर्नामेंट में जमकर मेडल पर निशाने लगाए, जिसके चलते भारत एशियाई खेलों में अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल रहा। मेहुली घोष, रमिता, आशी चौकसे से देश को इस साल भी दमदार खेल की उम्मीद होगी। ऐश्वर्य प्रताम सिंह तोमर, दिव्यांश सिह पंवार, रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी से भी भारत और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

Hot this week

गांव कैथन पूर्व की दुर्दशा: विकास कार्य ठप, ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप

मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं,...

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

Topics

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img