Wednesday, July 30, 2025
20.8 C
London

आशुतोष शर्मा: चयनकर्ताओं ने कहा ‘इन्हें बल्लेबाजी नहीं आती’, BCCI ने दी खास अनुमति, रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल

नई दिल्ली, 26 मार्च 2025: भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है, जिसका नाम है आशुतोष शर्मा। दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए BCCI से विशेष अनुमति लेनी पड़ी थी? रेलवे के कोच निखिल डोरू ने आशुतोष की संघर्ष भरी कहानी को साझा करते हुए बताया कि कैसे चयनकर्ताओं ने उनके बल्लेबाजी कौशल पर सवाल उठाए थे।

चयनकर्ताओं का तंज: ‘आशुतोष को बल्लेबाजी नहीं आती’
रेलवे के मुख्य कोच निखिल डोरू ने खुलासा किया कि आशुतोष शर्मा को रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया था। उनका कहना था, “आशुतोष को बल्लेबाजी नहीं आती। वह सिर्फ बड़े शॉट्स मार सकता है।” डोरू ने आशुतोष को एक गेम-चेंजर बताते हुए उनकी पैरवी की, लेकिन शुरुआती तीन-चार मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला। आखिरकार, जनवरी 2024 में गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया, लेकिन चयनकर्ताओं की शंका अभी भी बरकरार थी। डोरू ने कहा, “उन्हें पता था कि अगर वह फेल हो गए तो उन्हें तुरंत बाहर कर दिया जाएगा।”

BCCI की विशेष अनुमति और डर का माहौल
गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक अनोखी स्थिति पैदा हुई। टॉस के दौरान रेलवे की दो अलग-अलग टीम शीट्स सामने आईं – एक में आशुतोष का नाम था, दूसरी में नहीं। इस उलझन के कारण टीम को BCCI से विशेष अनुमति लेनी पड़ी। डोरू ने बताया, “हमें 135/5 के स्कोर पर करण शर्मा को बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ा, क्योंकि आशुतोष को खेलने की अनुमति के लिए 15-20 मिनट का इंतजार करना पड़ा। मैं उस वक्त बहुत डर गया था, क्योंकि अगर हम 8 विकेट खो देते तो आशुतोष कुछ खास नहीं कर पाते।”

मैदान पर दिया करारा जवाब
जब आशुतोष को बल्लेबाजी का मौका मिला, तब टीम का स्कोर 145/6 था। डोरू ने गुजरात के स्पिनर रवि बिश्नोई से मजाक में कहा, “अब हमारी बल्लेबाजी शुरू हुई है।” बिश्नोई ने हंसकर जवाब दिया, “आप क्या कह रहे हैं?” लेकिन आशुतोष ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चुप कर दिया। उन्होंने 84 गेंदों में 123 रन ठोक डाले, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत रेलवे ने 313 रन बनाए और मैच को 184 रनों से जीत लिया। डोरू ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि हम 200 रन पर ऑलआउट हो जाएंगे, लेकिन आशुतोष ने हमारा मनोबल बढ़ाया।”

IPL 2025 में भी दिखाया दम
आशुतोष की प्रतिभा सिर्फ रणजी ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही। IPL 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स 65/5 पर संकट में थी। आशुतोष ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर टीम को 210 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया और एक विकेट से जीत दिलाई। उनकी इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
आशुतोष शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अक्टूबर 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में पचासा जड़ा था। डोरू ने कहा, “वह हार नहीं मानते। विकेट गिरने के बाद जहां ज्यादातर बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं, आशुतोष ने छक्के उड़ाए। उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैंने शॉट्स खेले क्योंकि मुझे पता था कि आप मुझे डांटेंगे नहीं।'”

विज़ुअलाइज़ेशन की ताकत
डोरू ने आशुतोष की मानसिक मजबूती की भी तारीफ की। उन्होंने बताया, “आशुतोष विज़ुअलाइज़ेशन में बहुत विश्वास करते हैं। वह सफलता और गौरव की कल्पना करते हैं और फिर उसे मैदान पर उतारते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ IPL जीतने की कल्पना कर रहे हैं।”

निष्कर्ष
आशुतोष शर्मा की कहानी संघर्ष, विश्वास और प्रतिभा का शानदार उदाहरण है। चयनकर्ताओं के तानों से लेकर BCCI की विशेष अनुमति तक, और फिर मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं। अब फैंस को उम्मीद है कि वह IPL 2025 में भी अपनी छाप छोड़ेंगे और भारतीय टीम में जगह बनाएंगे।

 

Hot this week

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...

Topics

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img