Monday, August 4, 2025
21.8 C
London

गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड में किया बड़ा काम, 5,000 मीटर की रेस में तोड़ दिया रिकॉर्ड

अब गुलवीर के नाम 10000 मीटर और 5000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (1341.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (1320.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 1341.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने यहां पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉरमेंस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर पुरुषों की 5,000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पाल बंटा मेमोरियल रेस में हिस्सा लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर ने 13:18.92 सेकेंड का समय निकाला, जो अविनाश साबले के पिछले वर्ष लास एंजिल्स में बनाए गए 13:19.30 सेकेंड के समय के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर रहा।पहले भी बनाया रिकॉर्ड
अब गुलवीर के नाम 10,000 मीटर और 5,000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (13:41.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (13:20.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5,000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 13:41.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।पेरिस ओलंपिक पर नजरें
अगले महीने से पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। इन खेलों पर सभी का ध्यान है। भारत ने पिछले ओलंपिक खेलों में अपना बेस्ट दिया था और सात पदक अपने नाम किए थे। इस बार भी उम्मीद है कि टीम इंडिया पेरिस में बेहतर प्रदर्शन कर सात से ज्यादा पदक अपने नाम करेगी।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img