Thursday, July 31, 2025
17.7 C
London

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री माझी का शपथ ग्रहण समारोह आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री का 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। ऐसे में शपथ विधि स्थल के साथ ही राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को यातायात प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आज शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। ऐसे में शपथ विधि स्थल के साथ ही राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को यातायात प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

इस संदर्भ में कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। पुलिस आयुक्त संजीव पंडा की अध्यक्षता में चली बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पूरा जनता मैदान में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की घई है।वहीं सभा स्थल को कड़ी सुरक्षा घेरे में लेने का निर्णय लिया गया है।

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जनता मैदान में करीबन 30 हजार लोगों का समागम हुआ था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री के साथ कई केन्द्रीय मंत्री व विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। ऐसे में वीआईपी के आगमन को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गवर्नर हाउस से जनता मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था कडी की गई है। इस लाइन में ट्राफिक व्यवस्था को भी सख्त किया गया है।

67 प्लाटुन पुलिस बल तैनात की जाएगी

शपथ ग्रहण समारोह के लिए 67 प्लाटुन पुलिस बल तैनात की जाएगी। जनता मैदान में सुरक्षा व्यवस्था की जांच आईजी प्रवीण कुमार करेंगे। डीआईजी सार्थक षडंगी एयरपोर्ट, उमाशंकर दास ट्राफिक के दायित्वमें रहेंगे। उसी तरह से 13 डीसीपी रैंके अधिकारी तथा 18 एडीसीपी एवं 58 एसीपीस 94 इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था के दायित्व में रहेंगे।डग स्क्वाड की तीन यूनिट तैनात की जाएगी।बम निष्क्रिय दस्ता भी तैनात रहेगा, इसके साथ वाहनों की जांच प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समारोह में होंगे शामिल

भुवनेश्वर के जनता मैदान में होने वाले ओडिशा के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषदके शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।ओडिशा में भाजपा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई बड़े नेता समारोह में शामिल होने वाले हैं।

घर से देखकर निकलें

ऐसे में आयुक्तालय पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह के अनुसार, किसी भी वाहन को जयदेव विहार चौराहे से नालको चौक और नालको चौराहे से जयदेव विहार और इसकी कनेक्टिंग लेन तक 12 जून 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक या समारोह के अंत तक चलने की अनुमति नहीं है, जिसमें पास प्रदान किए गए वाहन शामिल नहीं हैं।

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img