Tuesday, November 11, 2025
14.9 C
London

भाजपा का संकल्प पत्र जारी, गरीब लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा, आदिवासी बहुल जिलों में मेडिकल कालेज खोलने का वादा

संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा जनता से किए अपने वादों को कभी नहीं भूलती। दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इससे 06 दिन पहले शनिवार को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल समेत नेता उपस्थित हैं।

संकल्प पत्र में किए ये अहम वादे

इस संकल्प पत्र की थीम ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ रखी गई। अपने इस संकल्प पत्र के जरिए भाजपा ने जनता से कई वादे किए। संकल्प पत्र में जनता से ये अहम वादे किए गए।

– गेहूं और धान की एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था होगी

– किसानों से 2700 रुपये क्विंटल की दर से गेहूं और 3100 रुपये क्विंटल पर धान की खरीदी करेंगे।

– प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा।

– 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे।

– लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 02 लाख रुपये देंगे।

– गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।

– उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

– जनजातीय समुदाय के सशक्तीकरण के लिए 03 लाख करोड़ रुपये का प्रविधान।

– तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4000 रुपये प्रति बोरा करेंगे।

– एसटी ब्लाक में एकलव्य विद्यालय और आदिवासी बहुल मंडला, खरगोन, घार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेजों का होगा निर्माण।

– गरीब परिवार के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा।

– सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता।

– आइआइटी और एम्स की तर्ज पर एमपीआइआइटी और एमपी इंस्टिट्यूट आफ साइंस खोलेंगे।

– 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण।

– छह नए एक्सप्रेस वे बनाएंगे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ।

– रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई अड्डे। 80 रेलवे स्टेशनों का होगा विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण।

20000 करोड़ रुपये के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी हाइटेक। अस्पतालों और आइसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुनी होगी।

भाजपा की नीति में तीन फार्मूले पर होता काम

संकल्प पत्र जारी करने से पहले जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा जनता से किए अपने वादों को कभी नहीं भूलती। दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। भाजपा की पालिसी में तीन फार्मूले पर काम होता है- इंटरफार्म, रिफार्म और ट्रांसफार्म। भाजपा ने विजन डाक्युमेंट को रोड मैप बनाया।

जेपी नड्डा दोपहर करीब 12 बजे भोपाल पहुंचे। संकल्प पत्र जारी करने से पहले उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की।

हम जो कहते हैं, वो करते हैं – शिवराज

शनिवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जो कहा, सो किया। समाचार एजेंसी एएनआइ के साथ बातचीत में शिवराज बोले कि आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। एक समृद्ध, विकसित और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है संकल्प पत्र। अभी इस कार्यकाल में हमने संकल्प पत्र के अतिरिक्त ‘लाड़ली बहना’ और ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ जैसी योजनाएं बनाई हैं। आज जो संकल्प पत्र आएगा, वह मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर बहुत आगे ले जाने वाला है। हम ‘जो कहते हैं, वो करते हैं।

अखंड प्रताप सिंह भाजपा में शामिल

प्रदेश के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह “आप” को छोड़कर पुन: भाजपा में शामिल हो गए। शनिवार को वह राजधानी में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।

Hot this week

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

Topics

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

बालक आश्रम बारदा में किचन की गर्म तेल से जल गया छात्र

रिपोर्टर गांधीराम नाग । बस्तर/ छत्तीसगढ़ बालक आश्रम बारदा में...

मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाई लाडली बहना योजना की मासिक राशि, अब मिलेंगे इतने रुपये

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img