Thursday, July 3, 2025
11.5 C
London

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा.

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में गिरावाट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

 

Hot this week

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...

Topics

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img